Ummidon Ka Aasman – उम्मीदों का आसमान

एडवर्टाइसिंग कंपनी में ग्राफिक डिजाइनर अमन की एक अचानक घटी घटना के कारण मुलाक़ात होती है चाय की दुकान पर काम करने वाले 10 साल के सुनील से। सुनील से मिलकर अमन को मालूम होता है कि जब सुनील बहुत छोटा था तभी उसके पिता की मौत हो चुकी है। मासूम सुनील पढ़ना चाहता है, उसके बहुत सारे सपने हैं लेकिन घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से उसे पढ़ाई छोड़कर चाय की दुकान पर काम करना पड़ रहा है। सब जानकर अमन सुनील के सपनों को पंख देने की कोशिशों में जुट जाता। उसे अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अमन द्वारा सुनील की मदद के लिए सरकारी दफ्तरों से लेकर नेताओं के दरवाज़े तक कि गई हर नाकामयाब कोशिश उसे निराश तो करती है लेकिन फिर भी वो लगातार नये रास्तों की तलाश में लगा रहता है। उसकी कोशिशों मे साथ देने के लिए उसके साथ है उसका दोस्त रोहित। दोनों मिलकर सुनील के सपनों की उड़ान के लिए उम्मीदों का आसमान बनाने में लग जाते हैं।

Available in Paperback & Ebook

Buy Paperback from Amazon

Buy Paperback from Flipkart

Buy Ebook From Amazon

एडवर्टाइसिंग कंपनी में ग्राफिक डिजाइनर अमन की एक अचानक घटी घटना के कारण मुलाक़ात होती है चाय की दुकान पर काम करने वाले 10 साल के सुनील से। सुनील से मिलकर अमन को मालूम होता है कि जब सुनील बहुत छोटा था तभी उसके पिता की मौत हो चुकी है। मासूम सुनील पढ़ना चाहता है, उसके बहुत सारे सपने हैं लेकिन घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से उसे पढ़ाई छोड़कर चाय की दुकान पर काम करना पड़ रहा है। सब जानकर अमन सुनील के सपनों को पंख देने की कोशिशों में जुट जाता। उसे अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अमन द्वारा सुनील की मदद के लिए सरकारी दफ्तरों से लेकर नेताओं के दरवाज़े तक कि गई हर नाकामयाब कोशिश उसे निराश तो करती है लेकिन फिर भी वो लगातार नये रास्तों की तलाश में लगा रहता है। उसकी कोशिशों मे साथ देने के लिए उसके साथ है उसका दोस्त रोहित। दोनों मिलकर सुनील के सपनों की उड़ान के लिए उम्मीदों का आसमान बनाने में लग जाते हैं।
Ummidon Ka Aasman Cover Design

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top